पटना: राजद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नियुक्त किया गया है.
राबड़ी देवी (Rabri Devi) , रघुवंश सिंह और शिवानंद तिवारी(Shivanand Tiwari) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी में तेजश्वी यादव(Tejashwi Yadav),अब्दुलबारी सिद्दकी, तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), मीसा भारती (Misa Bharti), मनोज झा (Manoj Jha), हिना शाहब ,उदय नरायन चौधरी ,रमई राम सहित कुल 45 को शामिल किया गया है.
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मो. कमर आलम और कोषाध्यक्ष अशफाक करीम को बनाया गया है. नई कार्यकारिणी में प्रेम गुप्ता को किनारे कर दिया गया. इस बार कोषाध्यक्ष की जगह सिर्फ कार्यकारिणी में ही प्रेम गुप्ता को जगह मिली है.
प्रेम गुप्ता बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार के साथ फंसे हैं. इसी मामले में प्रेम गुप्ता सरकारी गवाह बन गए हैं. राष्ट्रीय महासचिव,जय प्रकाश नारायण यादव ,कांति सिंह ,विद्दा सागर निषाद ,ललित यादव ,भोला यादव ,रणजीत सिंह ,सर्वजीत पासवान को राष्ट्रीय सचिव का पद दिया गया है.
राजद के राष्ट्रीय सदस्य में शरद यादव को जगह नहीं मिली. शरद यादव लोकसभा चुनाव में राजद के सिंबल पर लड़े थे. बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सदस्य भी हैं.