राष्ट्रीय डाक्टर दिवस: चिकित्सा बिरादरी को प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं, कहा- 50 हजार करोड़ रुपये की ‘क्रेडिट गारंटी स्कीम’ से पूरी होंगी कमियां

National Medical Day इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं दींं और कोरोना महामारी से जूझने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने महामारी की संकट के बीच डाक्टरों के उल्लेखनीय सहयोग की सराहना करते हुए उनकी तुलना ईश्वर से की। इसके अलावा उन्होंने ‘योग’ को आगे बढ़ाने का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं। पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं। इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बजट का आवंटन दोगुने से भी ज्यादा यानि दो लाख करोड़ रुपये से भी अधिक किया गया।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करेगी।’

योग का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने IMA से इसेे वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाने पर सहयोग मांगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश में तेजी से नए AIIMS खोले जा रहे हैं, नए मेडिकल कॉलेज बनाएं जा रहे हैं, आधुनिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। 2014 तक देश में केवल 6 AIIMS थे, वहीं इन 7 वर्षों में 15 नए AIIMS की शुरुआत हुई और देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने देश के डाक्टरों से कहा, ‘जितनी बड़ी संख्या में आप मरीजों की सेवा और देखभाल कर रहे हैं, उसके हिसाब से आप पहले से ही दुनिया में सबसे आगे हैं। ये समय अपने काम का और आपकी वैज्ञानिक अध्ययन का दुनिया संज्ञान ले इसे सुनिश्चित कराने का समय है ताकि आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ भी मिले।’\

प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी बुधवार को एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘ कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है। 1 जुलाई को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’