द एशेज के दूसरे टेस्ट में लाखों क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया नाथन लायन ने

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने शनिवार को द एशेज के दूसरे टेस्ट में लाखों क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। एक दिन पहले बैशाखी के सहारे मैदान में एंट्री करने वाले नाथन लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतर गए।
इंग्लिश फैंस भी लायन के समर्थन में आ गए, जैसे ही नाथन पवेलियन की सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए उतरे, ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम ‘लायन…लायन…’ के शोर से गूंज उठा। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस भी लायन का डेडिकेशन देख भावुक हो उठे।जवाब है जीत की चाह और डेडिकेशन। ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को ज्यादा से ज्यादा का रन का टारगेट देना चाहता था। लायन इंजर्ड थे और उनका बैटिंग करने आना मुश्किल लग रहा था। लेकिन जैसे ही जोश हैजलवुड के रूप में टीम का नौवां विकेट गिरा तो कप्तान के मना करने के बावजूद लायन बैटिंग करने उतर आए।

लायन ने 13 गेंदें खेलीं और 4 रन बनाए, उन्होंने एक चौका लगाया। उनकी बैटिंग से कंगारुओं के स्कोर में 15 रन और जुड़ गए, क्योंकि टीम का नौवां विकेट 264 पर गिरा। लायन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 279 रन पहुंच गया।
फिलहाल, मुकाबला रोचक स्थिति में है। आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रन बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट गिराने हैं।
शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन 371 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिए। बेन डकेट 50 और कप्तान बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

ओपनर जैक क्रॉले और ओली पॉप 3-3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जो रूट ने 18 रन बनाए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर खत्म हुई। कंगारुओं ने पहली पारी में 416 और इंग्लैंड ने 325 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली। टीम ने अंग्रेजों को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया
मैच के चौथे दिन कंगारुओं की ओर से मिडिल ऑर्डर का कोई भी बैटर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। पहले दिन के नाबाद ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 77 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 34 रन की पारी खेली। बीच में कैमरून ग्रीन ने 18, एलेक्स कैरी ने 21 और मिचेल स्टार्क ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। कप्तान पैट कमिंस ने 11 रन जोड़े।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके। जोश टंग और ओली रॉबिन्सन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स के खाते में एक-एक विकेट आया।