एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स आज अंतरिक्ष में एक और इतिहास रचने वाली उड़ान भरेगी। 4 एस्ट्रोनॉट्स का क्रू इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने के लिए भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 12:15 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।
NASA के इस मिशन को स्पेस-X क्रू-6 मिशन नाम दिया गया है। 4 मेंबर्स वाला क्रू स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होगा। इस रॉकेट से NASA के 2, रूस का 1 और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 1 एस्ट्रोनॉट ISS जाएगा।
एस्ट्रोनॉट्स का ये क्रू 6 महीने तक ISS पर रहेगा। यहां एस्ट्रोनॉट्स हार्ट मसल टिशू, माइक्रोग्रैविटी में ह्यूमन सेल और टिशू को प्रिंट करने के काबिल बायोप्रिंटर की टेस्टिंग करेगा। साथ रही ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग तकनीक पर रिसर्च भी करेगा।
क्रू-6 मिशन के 4 यात्रियों में नासा के अंतरिक्ष यात्री स्टीफन बोवेन और वॉरेन वुडी होबर्ग शामिल हैं। वहीं, UAE के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल्नेयादी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट एंड्री फेडेएव भी हैं।
अल्नेयादी UAE के चौथे और लॉन्ग ट्रम के स्पेस मिशन पर जाने वाले UAE के पहले अंतरिक्ष यात्री बनेंगे। उन्हें मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) के नासा और एग्जिऑम स्पेस के बीच हुए एक समझौते के तहत में चुना गया है
चीन धरती और समुद्र के साथ अंतरिक्ष में भी अपना वर्चस्व बढ़ा रहा है। चीनी स्पेस एजेंसी CMSA ने अंतरिक्ष में तीन एस्ट्रोनॉट्स भेजे। यह शेनझाऊ मिशन के तहत उड़ान भरने वाली 15वीं फ्लाइट थी।