MSP में बढ़ोतरी के फैसले को नरेन्द्र सिंह तोमर ने सराहा,

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा फसलों की MSP बढ़ाने के फैसले को जमकर सराहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार किया जिसके कारण लगातार फसलों की MSP बढ़ रही है।
तोमर ने कहा कि देश में फसलों की बंपर पैदावार भी हो रही है और लगातार सरकार की खरीद भी बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। तोमर ने कहा कि जब 10 साल तक यूपीए की सरकार थी, तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उसी वक्त स्वामीनाथन कमेटी ने उन्हें MSP बढ़ाने के लिए सिफारिशें दी थीं। लेकिन 10 साल तक कांग्रेस उसे दबाकर बैठी रही। अगर उनके मन में किसान का हित होता तो वह 10 साल में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को मान सकते थे।