नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए है. 9 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ, नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लगातार तीन बार पीएम चुने गए थे. नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 2019 में बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया था. अब बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन सरकार में भी मोदी मुखिया रहेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पिछले दो चुनावों की तरह बहुमत नहीं मिल पाई. बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. हालांकि एनडीए के हिस्से 293 सीटें आई हैं, जो सरकार बनाने के आंकड़े 272 से ऊपर हैं. लेकिन इस बार बीजेपी को सहयोगी दलों के दम पर सरकार चलानी है. नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी और एनडीए में सहयोगी दलों के कई और नेताओं ने भी कैबिनेट और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

जवाहरलाल नेहरू आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 1947 में आजादी के साथ वे देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए थे. लेकिन 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वे पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 1957 और 1962 के चुनावों में भी जीत के बाद कांग्रेस की सरकार बनी नेहरू प्रधानमंत्री बने थे. 27 मई 1964 को उनका निधन हुआ था और उस समय भी वे देश के प्रधानमंत्री थे.