संसद भवन के जिस कमरे में कभी भाजपा के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बैठते थे, उस कमरे में अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठेंगे। यह कमरा अब जेपी नड्डा को आवंटित कर दिया गया है। इस कक्ष का इस्तेमाल लालकृष्ण आडवाणी भी कर चुके हैं। इस कमरे से आडवाणी और वाजपेयी की नेम प्लेट हटा ली गई है।
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी पीएम पद से हटने के बाद राजग के अध्यक्ष के नाते 2004 से इस कमरे में बैठते थे। उनके बाद इस कमरे में आडवाणी ने बैठना शुरू किया था। हालांकि इस दौरान वाजपेयी की नेम प्लेट लगी हुई थी।
बाद में जब आडवाणी लोकसभा के सदस्य नहीं रहे, तब उनकी नेम प्लेट हटा हटा ली गई थी, लेकिन तब भी वहां वाजपेयी की नेम प्लेट लगी हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से यह कमरा दो सालों तक खाली रहा।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सत्र के दौरान अब नड्डा इस कमरे में नियमित रूप से बैठेंगे। सत्र के दौरान मेल मुलाकात और अहम बैठकों के लिए इस कमरे का इस्तेमाल होगा।