पुदुचेरी से नड्डा का सीएम नारायणस्वामी पर निशाना, बोले- 23 से ज़्यादा जीतेंगे सीट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय तमिलनाडु और पुदुचेरी की यात्रा पर हैं। पुदुचेरी की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी पर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब वी नारायणसामी भारत सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने झारखंड का 5,000 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था, लेकिन उन्होंने पुडुचेरी का कर्ज माफ नहीं किया। वो इस समय पुडुचेरी के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने पुडुचेरी के साथ इस तरह का इंसाफ किया है।

नारायणस्वामी द्वारा केंद्रीय मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों और वाजपेयी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले 35 वर्षों के शासन में 52 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है। वाजपेयी सरकार के समय में पुडुचेरी को 70 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता था। जब वी नारायणस्वामी केंद्रीय मंत्री बने तो इसे घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम पुडुचेरी में बदलाव की शुरुआत करेंगे। पुडुचेरी में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सीटों की संख्या 23 से ज़्यादा होगी और हम सरकार बनाएंगे। सरकार में आने पर हम स्थानीय निकाय के चुनाव कराएंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए हम उन्हें वैक्सीन मुहैया कराएंगे। इससे पहले, नड्डा तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर थे। तमिलनाडु और पुडुचेरी दोनों जगह इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तमिलनाडु में भाजपा सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआइएडीएमके) की सहयोगी है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ