ग्रैमी अवॉर्ड हुआ संगीतकार रिकी केज के नाम , मोदी ने ट्ववीट कर दी शुभकामनायें

64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार की रात को लास वेगास में आयोजित हुआ। भारतीय संगीतकार रिकी केज (Ricky Kej) और उनके सहयोगी स्टीवर्ट कोपलैंड को बेस्ट न्यू एज एलबम की कैटिगरी में संगीत का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया। रिकी और स्टीवर्ट को उनके एलबम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए यह अवॉर्ड मिला। यह उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इससे पहले 2015 में उन्हें उनके एलबम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए इसी कैटिगरी में अवॉर्ड दिया गया। रिकी की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोमवार की शाम को एक ट्वीट किया और रिकी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रिकी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे एलबम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवॉर्ड जीता। आभार और प्यार के साथ मैं स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ खड़ा हूं। मेरा दूसरा ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा। हमारे साथ सहयोग करने के लिए, हायर करने के लिए, सुनने के लिए। आपकी वजह से मैं हू

इससे पहले 2015 में जब रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था तब पीएम मोदी ने अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में रिकी से मुलाकात की थी। उन्होंने फेसबुक पेज पर रिकी के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी और कैप्शन दिया था- ‘ग्रैमी अवॉर्ड के विजेता रिकी केज के साथ मुलाकात।‘
,