हाल ही में मुंबई पुलिस ने कहा कि एक्टर एजाज खान की तलाश कर रही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस के कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला एजाज खान के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद एजाज से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तब से उनका नंबर बंद है। वह पुलिस के संपर्क में नहीं है। पुलिस एक्टर एजाज के घर भी पहुंची लेकिन वह मौजूद नहीं था।
अभिनेता एजाज खान के खिलाफ रविवार 04 मई को शारीरिक शोषण का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने एजाज पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महिला का आरोप है कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश दिलाने के बहाने एक्टर एजाज ने शारीरिक शोषण किया। चारकोप पुलिस अधिकारी के अनुसार, 30 वर्षीय एक महिला ने हाल ही में शिकायत दर्ज कराई थी कि एजाज खान ने फिल्म में रोल दिलाने में मदद करने का वादा किया। साथ ही धर्म बदलकर शादी करने का वादा करते हुए उसके साथ कई जगहों पर शारीरिक शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की बलात्कार से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।