मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या और क्रुणाल को रिटेन नहीं करेगी, अब नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे दोनों भाई

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आठ पुरानी फ्रेंचाइजी 30 नवंबर को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा करेगी। लगभग सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है, लेकिन फिलहाल यह लिस्ट आउट नहीं हुई है। इस बीच, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अब आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे बल्कि किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं। माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस अब हार्दिक और क्रुणाल को रिटेन नहीं करेगी। पांड्या ब्रदर्स ने गेंद और बल्ले से मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए हैं, लेकिन अब इस फ्रेंचाइजी से इनका रास्ता अलग होने वाला है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद से खेलते नजर आ सकते हैं। दोनों भाई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को रिटेन कर सकती है। उनके अलावा रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में ईशान किशन का नाम भी शामिल है। गुजराती कनेक्शन होने और राज्य में उनके ज्यादा फैन्स होने को देखते हुए अहमदाबाद टीम मैनेजमेंट उन्हें 2022 में अपनी टीम के साथ जोड़ सकते हैं।
हार्दिक और क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी समय से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले सीजन में दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हार्दिक ने लीग के 14वें सीजन में मैचों में कुल 127 रन ही बनाए थे। वह पिछले दो सीजन से आईपीएल में गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। हार्दिक ने आईपीएल में अबतक 92 मैचों में चार अर्धशतक के सहारे 1476 रन बनाए हैं और साथ ही 42 विकेट भी लिए हैं। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 143 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल में अबतक 84 मैचों में 1143 रन बनाए हैं और साथ ही 51 विकेट चटकाए हैं।