इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है. यूएई के मैदानों पर खेलने का फायदा मुंबई इंडियंस की टीम को मिल सकता है. ऐसा दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को विजेता बनाने वाले गौतम गंभीर का मानना है.
मुंबई इंडियंस की टीम यूएई में खेला गया पिछला सीजन जीतने में कामयाब रही थी. गंभीर का कहना है कि यूएई में गेंदबाजी करना मुंबई इंडियंस को सूट करता है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”मुंबई इंडियंस ऐसे माहौल में खेलेंगी जहां वे आमतौर पर नहीं खेलते हैं. चेपक और दिल्ली में वातावरण वानखेड़े से पूरा अलग है. वे ऐसे माहौल में खेलेंगे जो तेज गेंदबाजी के लिए सूट करता है.”
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को भी यूएई जैसे हालात पसंद हैं. गंभीर ने कहा, “यूएई में गेंद स्विंग भी होती है तो तेज गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं. मुंबई चाहता है कि गेंद स्विंग करे, जो उनके लिए फायदेमंद होगा. उनके बल्लेबाज भी चाहते हैं कि गेंद बल्ले पर आए. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी चेपक में संघर्ष करते हैं.
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चार और मुकाबले जीतने होंगे. गंभीर ने कहा, “मुंबई इंडियंस अबु धाबी या दुबई में संघर्ष नहीं करेंगी. वह धीमी शुरूआत नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास सात मुकाबले हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए चार मैच जीतने होंगे.”
मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल 7 में से चार मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस के अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी.