मुंबई ने आंध्र प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड के आखिरी दिन सोमवार को मुंबई ने आंध्र प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के शम्स मुलानी ने दोनों पारी में 5-5 विकेट लिए और 10 विकेट हॉल पूरा किया। मुंबई की टीम फिलहाल एलिट के ग्रुप बी के टॉप मौजूद है।
ग्रुप सी में गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से हराया। दूसरे राउंड के मैच 12 जनवरी से शुरू हुए थे, जिसका सोमवार को आखिरी दिन था।
एलीट ग्रुप बी में मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 395 रन बनाए। भुपेन लवानी (61), तनुष कोटियन (54) और मोहित अवस्थी (53) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया।
आंध्र की ओर से नीतीश रेड्डी ने पांच विकेट झटके। जवाब में धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के सामने आंध्र की पहली पारी सिर्फ 184 रन पर सिमट गई। धवल ने तीन और मुलानी ने छह विकेट लिए।
इस मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा- ‘मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं। मैंने वह मैच पूरा कर लिया है, जो मुझे खेलने के लिए कहा गया था (आंध्र के खिलाफ रणजी मैच)। मैं आया और मैं खेला इसलिए मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं।’ इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज पर अय्यर बोले- ‘मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’
सिद्धार्थ देसाई के 42 रन पर 7 विकेट की अगुवाई में गुजरात ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक 6 रन से जीत हासिल की। दिन की शुरुआत में 171/7 पर करने के बाद उमंग कुमार (57) और चिंतन गाजा (23) ने गुजरात को अपने दूसरी पारी में 219 के साथ समाप्त की।
जीत के लिए कर्नाटक को 110 रनों की जरूरत थी और एक समय स्कोर 50/0 होने के बाद कर्नाटक 53 रन बनाकर कुल 103 रन पर आउट हो गया। देवदत्त पड्डिकल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
वहीं, कानपुर में आखिरी दिन कोई मैच नहीं हो सका, जिससे उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
फॉलोऑन के बाद असम ने केरल के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल हजारिका के 107 रन की मदद से टीम 212/3 पर पहुंच गई, और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
केरल ने पहली पारी में 419 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में असम ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें फॉलोअप मिला था।
कुणाल महाजन (147) और राज बावा (90) ने छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की, जिससे चंडीगढ़ ने 479 रन बनाए। पहली पारी में गोवा 618/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर चुका था। दूसरी पारी में गोवा का स्कोर 25/0 था जब खिलाड़ियों ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया।