साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर महेश बाबू इस समय अपने एक विवादिय बयान के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल इन दिनों वह फिल्म मेजर को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में इसके एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान दे डाला। महेश बाबू ने यहां पर साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर आए हैं लेकिन वह यहां पर काम नहीं करेंगे क्योंकि यह इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी। महेश बाबू के इस बयान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब मुखेश भट्ट ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता मुकेश भट्ट ने महेश बाबू के बयान पर अपनी राय दी है। उनका कहना है, ‘अच्छी बात है अगर बॉलीवुड उनकी फीस अफोर्ड नहीं कर सकता है। मैं उनको आगे के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं। वह बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर है। उन्होंने समय के साथ-साथ खुद पर काफी मेहनत की है। वह काफी सक्सेसफुल एक्टर हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। मैं उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा। सभी लोगों की अपनी-अपनी सोच है।’
महेश बाबू का बयान जैसे ही सामने आया, तुरंत ही लोगों ने उस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। कई लोग महेश बाबू को आड़े हाथों लेने लगे और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाने लगे। ऐसे में महेश बाबू को सामने आकर सफाई भी देनी पड़ गई। उनका कहना है कि मीडिया की ओर से उनकी बातों को मिर्च मसाला लगाकर परोसा गया है। उनका इरादा बिल्कुल भी ऐसा नहीं था कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपमानित करें।