भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रथम प्रयागराज द्वारा मुद्रा लोन मेला

प्रयागराज


भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय प्रथम , प्रयागराजद्वारा मुद्रा लोन मेला
आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनानेके लिए अर्थव्यवस्थाको मजबूती प्रदान करना है जिसके लिएअल्प आय वर्ग तक
वित्तीय मदद पहुँचाना है |इसीउद्देश्य से स्टेट बैंक द्वारा त्रिवेणी शाखा के परिसर में मुद्रा लोन मेला का भव्य आयोजन
किया गया| मुख्य अतिथि श्री हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कर कमलों द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया तथा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया| अपर आयुक्त श्री पुष्पराज सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप मेंकार्यक्रम की शोभा बढ़ाई|
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री मनीष मठपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने सहयोगियों के साथ अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वागत भाषण मेंलाभार्थियों को आगे बढ़ने का आह्वान किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, प्रयागराज के उप महा प्रबंधक श्री आर नटराजन ने की | उन्होंनेसरकरीयोजनाओंसेलाभान्वित होने के
लिए लाभार्थियों को उत्साहित किया |ऋण मेले में स्टैंड अप इण्डिया के 10, मुद्रा लोन के 151, पी एम स्वनिधि के 251 स्वीकृति/ सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र वितरित किये गए | पूछ-ताछ पटल से भी 101 लाभार्थियों द्वारा मुद्रा लोन आवेदन पत्र प्राप्त किये गए | सरकार के5 ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर स्टेट बैंक का यह कदम उल्लेखनीय है|

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868