चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है. बीते रविवार, राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 6 रनों के करीबी अंतर से हराया. इस बीच धोनी का राहुल द्रविड़ से मिलने जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हैं. उन्हें यह चोट बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान आई थी. आईपीएल 2025 के मैचों के दौरान उनकी व्हीलचेयर या फिर बैसाखी के सहारे चलने की तस्वीरें निरंतर वायरल हो रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स की 6 रनों से जीत के बाद एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे. दोनों ने कुछ देर बात की, जिसके बाद CSK के अन्य खिलाड़ी भी महान क्रिकेटर द्रविड़ से मिले और उनसे हाथ भी मिलाया. धोनी की दरियादिली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.