IPL की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni और Suresh Raina, जानिए कब होंगे UAE रवाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बहुचर्चित टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में किया जाना है। अगले महीने इसके बचे हुए 31 मुकाबलों को आयोजित किया जाएगा। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंच रहे हैं। कप्तान और टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैनी टीम से जुड़ने पहुंच चुके हैं।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और सीएसके के भरोसेमंद खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। मंगलवार वह चेन्नई पहुंचे जहां कप्तान धौनी पहले ही मौजूद हैं। पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों ने सीएसके ने जोरदार वापसी की। 7 मुकाबले खेलकर 5 में जीत दर्ज कर टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने इस बात की जानकारी दी है कि टीम के खिलाड़ी एक-एक कर चेन्नई पहुंच रहे हैं। सभी भारतीय खिलाड़ी जो भी टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेल रहे चेन्नई में एक साथ जमा होंगे। यहां से टीम के 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होने की योजना है।

विश्वनाथ ने बताया कि टीम यूएई में जाने के बाद ही प्रैक्टिस शुरू करेगी इससे पहले चेन्नई नें टीम का कोई भी कैम्प नहीं होगा। आइपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम को यूएई, दुबई या अबु धाबी पहुंचना है। यहां आने से पहले बायो सिक्योर बबल प्रोटोकाल के मुताबिक सभी टीम के खिलाड़ियों को पहले भारत में खुद को आइसोलेट करना होगा। जो खिलाड़ी विदेशी दौरे से किसी दूसरे बबल से ट्रांसफर लेने वाले हैं उनको इसकी जरूरत नहीं होगी।