न्यूजीलैंड में टाई न पहनने पर सांसद को संसद से बाहर निकाला

न्यूजीलैंड में एक सांसद को टाई ना पहनने पर सजा दी गई है। आदिवासी सांसद राविरी वेइटिटि ने संसद में टाई पहनने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया। सांसद ने कहा कि टाई न पहनने का नियम आधुनिक समय में उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी सदन में मेक्सिको मूल के सांसद भी हैं जो अपनी पारंपरिक टाई पहनते हैं लेकिन उन पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है?

उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि हम आदिवासी हैं इसलिए हमें रोका जाता है। उन्होंने कहा कि टाई हमारे लिए गुलामी का प्रतीक है और हम इसे नहीं पहनेंगे, जिसके बाद न्यूजीलैंड में नया विवाद खड़ा हो गया है। स्पीकर ट्रेवर मलार्ड ने आदिवासी सांसद राविरी वेइटिटि को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्हें सरकार से सवाल पूछने हैं, तो उन्हें टाई पहननी होगीय़लेकिन जैसे ही सांसद ने इससे इनकार किया तो उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद स्पीकर के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है।

रावरी वेट्टी ने संसद से बाहर निकलने के बाद आरोप लगाया कि यह केवल टाई की बात नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक पहचान को कुचलने की कोशिश है। उन्होंने टाई को औपनिवेशिक प्रतीक बताते गुए कहा कि वे केवल हरे पत्थर से बने लॉकेट को पहन सकते हैं। न्यूजीलैंड की संसद में माओरी पार्टी के उपनेता डेबी नगरेवा-पैकर खुद टाई पहने हुए थे। उन्होंने रावरी वेट्टी वाले मामले में स्पीकर को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी अपील का कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले साल भी रावरी वेट्टी को चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने टाई नहीं पहनी तो उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया जाएगा।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ