मातम : दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बाराबंकी में बुधवार तड़के एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यहां हाईवे पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रामसनेही घाट कोतवाली के नारायणपुर गांव के पास तड़के तीन बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार गुजरात सूरत से फैजाबाद जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेंनर के अंदर घुस गया। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई।