मंगलवार को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी में 7 दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। ये कार्यशाला यूपी संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष और जिम्सी कानपुर द्वारा आयोजित हो रही है। कार्यशाला की शुरुआत यूपी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने की।
इस दौरान उनकी मौजूदगी में रेडियो जयघोष और जिम्सी के बीच एमओयू भी साइन किया गया। रेडियो, टीवी एंकरिंग और लेखन की 27 जून से 2 जुलाई तक आयोजित कार्यशाला के पहले दिन न्यूजट्रैक अपना भारत के संपादक योगेश मिश्र, आरजे करिश्मा, आरजे प्रतीक मेहरा और पत्रकार नवल कांत सिन्हा ने डिजिटल लिटरेसी पर बात की
समारोह में संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक और रेडियो जयघोष के नोडल अधिकारी, अमित अग्निहोत्री और जिम्सी कानपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) उपेन्द्र के बीच एमओयू साइन किया गया। इस दौरान भोपाल दूरदर्शन के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, प्रभु झिंगरन की पुस्तक “मोबाइल पत्रकारिता” के दूसरे संस्करण का विमोचन भी हुआ
समारोह में चीफ गेस्ट जयवीर सिंह ने कहा कि एमओयू से नई पीढ़ी के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर जरूर पैदा होंगे। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा– “केन्द्र और राज्य की सरकारें, भारतीय संस्कृति के संरक्षण में भरपूर योगदान दे रही हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग भी विभिन्न माध्यमों से संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहा है। भारत ने सपना संजोया है कि साल 2047 में जब हम भारत की आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगे। तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो। उस सपने को साकार करने में हर नागरिक को अपना योगदान ईमानदारी के साथ देना होगा। इस दिशा में पत्रकारिता की अहम भूमिका अदा कर सकती है”।
आयोजन में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के निदेशक तरुण राज, पर्यटन सलाहकार जे.पी.सिंह, रेडियो जयघोष के को ऑर्डिनेटर डॉ.दुर्गेश पाठक, संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक रीनू रंगभारती, तुहिन द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह के तौर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि और तुलसी का पौधा, भेंट किया गया।