500 से ज्यादा छात्रों का कराया था एडमिशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग

दिव्यांग छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग की कस्टडी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर कोर्ट ने बुधवार को आदेश देते हुए चार सितंबर की दोपहर दो बजे तक और पूछताछ की अनुमति दी है। विक्रम नाग सात दिनों की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गई थी। ईडी ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए मांग की थी।
ईडी की जांच में सामने आया है कि विक्रम नाग दिव्यांग छात्रों के फर्जी दाखिले के जरिए छात्रवृत्ति हड़पने की साजिश में शामिल था।
विक्रम नाग ने ईडी की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने हाइजिया ग्रुप संचालकों की तरफ से विदेश भी घूमने जा चुका हूं। छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने 24 अगस्त को लखीमपुर निवासी विक्रम नाग को गिरफ्तार किया था। उसने करीब 500 दिव्यांग छात्रों के हाइजिया और अन्य संस्थानों में एडमिशन कराए थे। जिसके एवज में उसे 50 लाख रुपये कमीशन मिला था।