अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार और हिंदुत्व के मुद्दों पर मोहन भागवत ने मंथन किया

लखनऊ में शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। वह संघ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। भागवत 24 सितंबर तक संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी, अवध प्रांत के सात विभागों और संघ दृष्टि से 26 जिलों की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।
भागवत अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार और हिंदुत्व के मुद्दों पर मंथन किया। वहीं, देर शाम CM योगी मिले। दोनों के बीच गोपनीय बातचीत हुई। इसके अलावा संघ प्रमुख से सीएम योगी 24 सितंबर को फिर से औपचारिक मुलाकात हो सकती है ।
लोकसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत के इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।अवध प्रांत में 13 प्रशासनिक जिले, 26 संघ जिले, 174 खंड, 1819 मंडल हैं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 और शहरी क्षेत्रों में 442 से अधिक शाखाएं संचालित हैं।
शाखा के अतिरिक्त साप्ताहिक मिलन और मासिक मंडली के रूप में संघ का कार्य लगभग सभी न्याय पंचायतों तक पहुंच गया है। अवध प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा के साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी के मद्देनजर अवध प्रांत के प्रचारकों व पदाधिकारियों की बैठक की
मोहन भागवत अपने दौरे के दरमियान सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और यूपी भाजपा के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा भी कर सकते हैं। चुनावी मुद्दों पर भी चर्चाएं की। खास तौर पर महिलाओं की सहभागिता, लव जिहाद,धर्मांतरण के साथ ही दलितों और आदिवासियों पर भी चर्चा की।