हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। हार्दिक के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली। इस पारी ने उन्हें भी टीम में अगले मुकाबले के लिए पक्का कर दिया।
हार्दिक लीग स्टेज के मुकाबलों में वापसी नहीं कर सकेंगे। अगर टीम सेमीफाइनल तक पहुंची तो पंड्या अब सीधे उसी मुकाबले में फिट होकर खेल सकेंगे। फॉर्म को देखते हुए टीम का इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय है, ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक जब फिट होंगे तो उनकी जगह किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा।
हार्दिक पंड्या 19 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुए थे, इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके। दोनों ही मुकाबलों में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफनंबर-6 पर उतरे सूर्या महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।
यहां से अगर हार्दिक फिट होते तो सूर्यकुमार ही बाहर बैठते लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 रन की पारी खेल दी। इस मैच में वह दोनों टीमों में दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। उनसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (87 रन) ही बना सके। सूर्या ने 31वें ओवर में आने के बाद 47वें ओवर तक बैटिंग की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए लेकिन बैटिंग पिच पर वह इस स्कोर को सेंचुरी में भी बदल सकते थे। ऐसे में अब उन्हें बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है।2 महीने पहले तक श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल था, क्योंकि वह इंजर्ड थे। लेकिन उन्होंने समय पर रिकवरी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सेंचुरी लगा दी। वह वर्ल्ड कप के पहले मैच खाता भी नहीं खोल सके लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ 25 और 53 रन की अहम पारियां खेलीं। दोनों ही बार वह नॉटआउट रहे और टीम को जीत के पार पहुंचाया।
श्रेयस फिर बांग्लादेश के खिलाफ 19 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 ही रन बना सके। दोनों बार पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी, श्रेयस ने स्टार्ट भी अच्छा किया लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अब इंग्लैंड के खिलाफ भी वह महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और टीम दबाव में चली गई।
पिछले 3 मैचों में परफॉर्मेंस के आधार पर श्रेयस को बाहर बैठाना मैनेजमेंट के लिए सबसे आसान रहेगा। लेकिन श्रेयस नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और हार्दिक नंबर-6 पर। अगर श्रेयस बाहर बैठे तो सूर्या या हार्दिक को ऊपर बैटिंग करनी होगी जो टीम के लिए ज्यादा रिस्की फैसला हो सकता है। मैनेजमेंट नंबर-4 पोजिशन के बैटर के लिए सालों से जूझ रहा है, श्रेयस इस पोजिशन पर बेस्ट हैं, ऐसे में इन्हें बैठाने के बारे में टीम सोचेगी इसकी उम्मीद कम है।
हार्दिक पंड्या एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, यानी वह बैटिंग करने के साथ तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उनके बाहर बैठने के बाद टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। पहला बैटिंग बढ़ाने के लिए सूर्या को एंट्री दी और दूसरा बॉलिंग बढ़ाने के लिए शार्दूल को बैठाकर मोहम्मद शमी को शामिल किया।
शमी ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 54 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। उन्होंने रचिन रवींद्र, विल यंग और डेरिल मिचेल जैसे टॉप ऑर्डर बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने डेथ ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने के लिए आखिरी 3 में से 2 बैटर्स को चलता कर दिया।
शमी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में भी बेहतरीन बॉलिंग की। वह फर्स्ट चेंज बॉलर बन कर आए और अपने दूसरे ही ओवर में बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। उन्होंने अगले ओवर में ओपनर जॉनी बेयरस्टो को भी बोल्ड किया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। शमी ने मैच में महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दिया। दोनों के परफॉर्मेंस से टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया।
इतने दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी शमी को अगर बाहर बैठाया जाए तो ये नाइंसाफी कही जाएगी। उनकी बस एक कमजोरी है और वो ये कि वह शार्दूल या अश्विन की तरह संभलकर बैटिंग नहीं कर सकते। वह बड़े-बड़े हिट्स लगा लेते हैं लेकिन ऐसे में विकेट जाने के चांस भी ज्यादा होते हैं, जो वनडे में कम ही मौकों पर कारगर होता है।
हार्दिक का फिट नहीं होना भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन बिगाड़ता है। पिछले दो मैचों से भारतीय टीम 6 बैटर, 4 बॉलर और रवींद्र जडेजा के रूप में एक बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है। इससे भारत नंबर-7 तक ही बल्लेबाज उतार पा रहा है। बैटिंग ऑर्डर में नंबर-8 से गेंदबाजों का आना शुरू हो जाता है। जब तक हार्दिक फिट नहीं होते हैं तब तक शार्दूल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन के रूप में कोई एक बॉलिंग ऑलराउंडर लाना भी मुश्किल है।
हार्दिक नंबर-6 पर सिचुएशन के हिसाब से बैटिंग करने के साथ तेज गेंदबाजी से 10 ओवर बॉलिंग भी कर लेते हैं। उनके होने से टीम रवि अश्विन या शार्दूल को मौके देती है क्योंकि दोनों ही प्लेयर्स बॉलिंग के साथ ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं। दोनों खिलाड़ी नंबर-8 पर बैटिंग करते हैं और इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। लेकिन इन दोनों में से किसी एक का भी खेलना तभी संभव है जब हार्दिक भी खेलें।
बिना हार्दिक के अश्विन को इसलिए नहीं खिलाया जा सकता क्योंकि ऐसा करने के लिए भारत को जडेजा या कुलदीप में किसी एक को बाहर करना होगा। कुलदीप भारत के बेस्ट स्पिनर हैं। लिहाजा वे बाहर नहीं हो सकते। जडेजा को इसलिए बाहर नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे भारत की टेल या पुछल्ले बल्लेबाजों की लिस्ट और लंबी हो जाएगी। ऐसे में अगर तीन स्पिनर्स को एक साथ खिलाया गया तो भारत को शमी, सिराज या बुमराह में से किसी एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सिर्फ दो फास्ट बॉलर के साथ जाना खतरनाक हो सकता है इसलिए यह ऑप्शन संभव नहीं है।
हार्दिक के बिना शार्दूल का खेलना भी मुश्किल है। शार्दूल 10 ओवर गेंदबाजी कर ही लें इसकी कोई गारंटी नहीं होती। वे किसी-किसी मैच में बहुत रन खाने लगते हैं। ऐसे में हार्दिक के साथ मिलकर वे 10 ओवर का कोटा पूरा करते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा टीम में कम से 3 तेज गेंदबाज तो जरूर ही रखते हैं और वनडे में इतने पेसर्स होने भी चाहिए। फिलहाल बुमराह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, शमी 2 ही मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर हार्दिक की वासपी पर किसी एक फास्ट बॉलर को बाहर होना पड़ा तो वर्ल्ड कप फॉर्म के लिहाज से मोहम्मद सिराज बाहर हो सकते हैं। सिराज ने इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 6 ही विकेट लिए और 5.85 की इकोनॉमी से रन दिए।
अभी की सिचुएशन में हार्दिक 80 से 90% फिट बताए जा रहे हैं। अगर भारत के सामने करो या मरो की सिचुएशन होती तो हार्दिक को पेन किलर इंजेक्शन के साथ प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर अच्छी स्थिति में है। इसलिए बताया जा रहा है कि भारतीय मैनेजमेंट हार्दिक पर कोई जोखिम नहीं लेगा और लीग मैचों में उन्हें आराम देना जारी रखेगा ताकि वे समय पर फिट हो सकें।हार्दिक पंड्या 19 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉलिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए। वह अपने ही ओवर में बॉल रोकने की कोशिश में टखना इंजर्ड करा बैठे। उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसकी रिपोर्ट्स आने के बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टीम के अगले 2 मुकाबले नहीं खेल सके।
BCCI ने उनकी इंजरी पर ज्यादा अपडेट्स नहीं दिए हैं लेकिन न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें लिगामेंट की इंजरी है। इसे हील होने में दो से तीन सप्ताह का समय लगता है। ऐसे में मुमकिन है कि वे सीधा सेमीफाइनल में ही वापसी कर पाएंगे।