कुलदीप यादव को बाहर करने से भड़के मोहम्मद कैफ, टीम मैनेजमेंट पर इस तरह साधा निशाना

भारतीय टीम मैनेजमेंट बीते समय में भी कई बार टीम संयोजन में अपने अजीबोगरीब फ़ैसलों के लिए जाना जाता रहा है. फिर चाहे वो किसी खिलाड़ी का टीम में चयन हो या फिर टीम में जगह पाने असली हक़दार किसी खिलाड़ी को बेवजह टीम से बाहर रखना. भारतीय टीम मैनेजमेंट कई बार अपने फ़ैसलों से विवाद खड़े कर चुका हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हुए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के ऐसे ही कुछ फ़ैसलों की झलक देखने को मिली है. कुलदीप यादव को लगातार नज़रअंदाज़ करने का कप्तान, कोच और मैनेजमेंट का फ़ैसला समझ से परे है. भारतीय टीम के लिए लगभग 6 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ ने कुलदीप यादव को लगातार बाहर बिठाए जाने को लेकर और पंत व अश्विन के मसले पर भी बोलते हुए टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है.