अमेरिका-भारत सामरिक एवं साझेदारी फोरम के महासम्मेलन को कल करेंगे संबोधित मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अमेरिका-भारत सामरिक एवं साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए गर्व की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वक्त निकाला है। उन्होंने कहा, हमारा फोरम अमेरिका और भारत के बीच परस्पर भू राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, कूटनीतिक और वैज्ञानिक साझेदारी का गवाह है।

चीन का आक्रामक रुख हम दोनों देशों के लिए अपने सहयोग को और आगे बढ़ाने का मौका देता है। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में सोमवार को अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने लोगों को संबोधित किया था। सोमवार को ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था।