खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष पर मोदी बोले- सबको पता रिमोट कंट्रोल किसके पास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह राज्य कर्नाटक में उन पर निशाना साधा। PM ने बेलगावी में एक सभा के दौरान कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में खड़गे की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,’ अधिवेशन में मंच पर कांग्रेस की सबसे बड़ी आयु वाले, राजनीति में सबसे सीनियर खड़गे जी मौजूद थे।’

PM ने आगे कहा,’ मैं देखकर बहुत दुखी हुआ, जब अधिवेशन में उनका अपमान हुआ। सब धूप में खड़े थे, लेकिन छाता खड़गे जी को नहीं किसी और को लगाया गया था। कहने को तो खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन कांग्रेस में उनके साथ जैसा बर्ताव होता है, उसे देखकर पूरी दुनिया समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।’

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे 2 मार्च को आएंगे। लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का मिलने अनुमान जताया गया है। यहां कुल 60 सीटों में से BJP को 21 से 45 सीटें जबकि कांग्रेस- लेफ्ट गठबंधन को 6 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है।

उधर, नगालैंड की 60 सीटों में से BJP गठबंधन को 35 से 49 सीटें और नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार दिख रहे हैं। यहां BJP को 3 से 11, कांग्रेस को 2 से 12 जबकि CM कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 18 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है।