मोदी ने की केरल सरकार की तारीफ; कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण

देश भर में कोरोना से स्थिति खराब है। मामले तीन लाख से चार लाख के बीच आ रहे हैं। वहीं कुछ राज्यों ने लॉकडाउन भी लगा दिया है। इस बीच देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं वैक्सीन की इस दौरान बर्बादी भी हो रही है। पहले देश के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। जिसके कारण फरवरी महीने में वैक्सीन की बर्बादी हुई। वहीं अब केरल सरकार ने वैक्सीन की बर्बादी ना हो इसके लिए उपाय किए हैं। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को ट्वीट कर करते हुए कहा था कि राज्य को केंद्र सरकार से टीकों की 73,38000 से ज्यादा खुराकें मिली है और उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल करते 74,26,164 खुराकें दी गईं। मुख्यमंत्री विजयन ने इसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों खासकर नर्सो की सराहना की थी।

वहीं PM मोदी ने विजयन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘टीकों की बर्बादी कम करने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों का उदाहरण प्रस्तुत करते देखना अच्छा लग रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी कम करना महत्वपूर्ण है।’