दोबारा आए मोदी तो यह अंतिम चुनाव: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

गुरुवार को कूचबिहार की एक रैली में ममता ने कहा, ‘मोदी यदि फिर सत्ता में आए तो वह संविधान को ठुकरा देंगे और देश को लोकतांत्रिक की जगह एक ही व्यक्ति पर केंद्रित देश बना देंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह लोकसभा चुनाव देश का अंतिम चुनाव हो सकता है। मोदी के तीन नारे हैं लूट, दंगे और लोगों की हत्या। ‘

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसारममता बनर्जी ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की ही सरकार थी जिसने बांग्लादेश के साथ 2015 में छह दशकों तक चले बस्तियों के मुद्दे का समाधान निकाला। बीजेपी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के जरिये देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘हम (तृणमूल कांग्रेस) कभी राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को अनुमति नहीं देंगे। मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को यह तय करने का अधिकार किसने दिया है कि कौन राज्य में रहेगा और कौन जाएगा। नागरिकता संशोधन विधेयक देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की एक और साजिश है। हमें उनकी (बीजेपी) भयावह साजिश से सावधान रहना होगा।’

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en