मोदी सरकार का मंगलवार को संसद में यह कहना कि ऑक्सीजन संकट से देश में कोई मौत नहीं हुई, विपक्ष इसको लेकर जमकर मोदी सरकार की खिंचाई कर रहा है. बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर संसद में सफेद झूठ बोलने का आरोप लगाया.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल संसद में जब ऑक्सीजन संकट से हुई मौत को लेकर सवाल उठा तो केंद्र सरकार ने संसद में बहुत ही बेशर्मी से सफेद झूठ बोला कि पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है. जबकि कोविड की दूसरी लहर में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा था. हॉस्पिटल की तरफ से, डॉक्टर्स की तरफ से, पेशेंट की तरफ से, मरीजों के परिवारों की तरफ से बहुत त्राहि-त्राहि मची हुई थी. अप्रैल और मई के पहले सप्ताह के दौरान सबको पता है देश के क्या हाल थे, ऑक्सीजन का संकट देश में था. सिसोदिया ने कहा कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 15 अप्रैल से 5-10 मई के बीच में जो देश के हालात थे उसमें ऑक्सीजन का मिस मैनेजमेंट केंद्र सरकार की ओर से किया गया था. इससे देश के हॉस्पिटल्स में त्राहि-त्राहि मची हुई थी, उस दौरान बहुत सारी जानें पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से गई थीं.
आप नेता ने कहा कि दिल्ली में वह ऑक्सीजन का मैनेजमेंट खुद देख रहे थे. वह जानते हैं कि किस तरह से वाट्सऐप अस्पतालों के चीफ के, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के, डॉक्टर्स के, अटेंडेंस के, परिवारों के मैसेज भरा हुआ था. सब ऑक्सीजन मांग रहे थे, परेशान थे.