गायों के लिए मोदी सरकार ने लाई नई योजना, जानें कैसे मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए कई बड़े वादे किए हैं। उन्होंने गायों के लिए अलग से आयोग बनाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना शरू करेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि गौ माता के लिए हमारी सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी। सरकार गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जाएगा। राष्ट्रीय गोकुल आयोग बनाया जाएगा और कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पशुपालन और मत्स्य के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज में छूट मिलेगी। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अंतरिम बजट में सरकार ने किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। किसानों के लिए इस बजट में कई बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही थी। कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को निराश नहीं करते हुए उनके लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं।