मोदी सरकार ने महामारी में अन्नदाता पर अत्याचार बढ़ाया, सरकार की गरिमा घटाई: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीएपी खाद के दाम बढ़ने से जुड़ी एक खबर शेयर कर ट्विटर पर बुधवार को लिखा, “मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?…जीएसटी, पेट्रोल, डीज़ल व खाद के दाम…मोदी मित्रों की आय और अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार।” उन्होंने आगे लिखा, “(मोदी सरकार ने) घटाया क्या?…कृषि सब्सिडी…किसान की आय और केंद्र सरकार की गरिमा।”