केंद्र सरकार ने बजट 2019-20 के बजट में नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए बड़ा एलान किया है। सरकार की घोषणा के बाद अब सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पूरी तरह लागू होंगी। सरकार ने पांच लाख तक के आय को टैक्स मुक्त कर दिया है। सरकार ने चुनाव से पहले इस तबके को साधने की पूरी कोशिश की है। आइए जानते हैं नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट की बड़ी बातें बजट की मुख्य बातें:
- सरकार ने ग्च्युरटी भुगतान की सीमा बीस लाख रुपये कर दी है।
- सातवें वेतन आयोगी की सिफारिशें लागू हुईं।
- एनपीएस में सरकार का योगदान बढ़ा।
- जिन कर्मचारियों का कर्मचारी भविष्य निधि कटता है उनको छह लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा हुई है।
- उम्मीद के मुताबिक इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव करके पांच लाख कर दिया गया है। अब पांच लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।