मिजोरम के राज्यपाल ने अचानक दिया इस्तीफा, इस पार्टी के लिए लड़ सकते हैं चुनाव!

नई दिल्ली : मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आगामी लोकसभा चुनाव की जारी चर्चाओं के बीच राजशेखरन के इस्तीफे के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि राजशेखरन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। वहीं राजशेखरन की जगह असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गौर हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने वाले राजशेखरन पहले केरल बीजेपी अध्यक्ष हुआ करते थे। वह साल 2015 में प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष चुने गए थे और मई 2018 तक इसी पद पर कायम रहे। बीजेपी अध्यक्ष पद से हटने के साथ ही उन्हें मई में मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र की सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी की केरल में राजनीति दबदबा कुछ खास नहीं है। गौर हो कि साल 2014 लोकसभा चुनाव में जब ‘मोदी की आंधी’ चल रही थी, तब भी बीजेपी को केरल में कुछ खास सफलता नहीं मिली। राज्य की 20 लोकसभा सीटों में बीजेपी की हाथ कुछ नहीं आई।  साल 2014 चुनाव में केरल की 20 सीटों में ने 12 सीट कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF गठबंधन के खाते में गई जबकि अन्य आठ सीटें सीपीआईएम के नेतृत्व वाले LDF के खाते में गई थी। हालांकि हाल के दिनों में राज्य में बीजेपी की राजनीतिक जमीन थोड़ी असरदार दिख रही है। लिहाजा पार्टी को उम्मीद है कि साल 2014 की तुलना में साल 2019 चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en