उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने व्यापक रणनीति तैयार की है। इसके तहत शाह संभवत: अगले महीने से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेरा डालेंगे। इस दौरान जमीनी कार्यकर्ताओं और जिला स्तर के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर जानकारी लेंगे। चुनाव संपन्न होने तक शाह की योजना हर महीने तीन से चार बार राज्य का दौरा करने की है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिन पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें शाह की मुख्य भूमिका उत्तर प्रदेश में होगी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी शाह ने पूरे राज्य की खाक छानी थी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी शाह राज्य के अलग-अलग हिस्से का दौरा करेंगे।
प्रवास के दौरान शाह राज्य के बड़े शहरों में डेरा डालेंगे। जिस शहर में होंगे, उसके आसपास के चार से छह जिलों के कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाया जाएगा। फिर शाह इन जिलों के जमीनी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के अलग-अलग समूह के साथ व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। शाह इस दौरान एक-एक सीट का का ब्योरा लेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीते विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में स्थानीय सांसदों के प्रति नाराजगी थी। चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए शाह ने इसी प्रकार जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया था। व्यक्तिगत बातचीत के कारण नाराजगी को दूर करने में पार्टी को सफलता मिली थी।