चोट के निशान देख दिया मिर्जा के फेस पर, घबराये फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने शुक्रवार को अपने फैंस को चौंका दिया। दरअसल, दीया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसमें उनके चेहरे और हाथों पर चोटों के कई निशान नज़र आ रहे थे और वो कुर्सी पर ध्यान मुद्रा में आंखें बंद किये हुए बैठी हुई थीं। इस फोटो को पोस्ट करने के बाद दीया के फैंस चिंता में पड़ गये और उनकी कुशल-क्षेम पूछने लगे। हालांकि, दीया ने इन चोटों की असलियत भी साफ़ कर दी।

फोटो में दीया किसी पहाड़ी लोकेशन पर नदी किनारे बैठी हुई हैं। इस फोटो के साथ दीया ने लिखा- मेडिटेशन बहुत शक्तिशाली है। काश, हर व्यक्ति इसे समझ पाता। यह जीवन बदलने वाली चीज़ है। चाहे मैं घर पर हूं या काम पर, मेडिटेशन मेरी हर दिन का हिस्सा है। असल में दीया ने यह तस्वीर वर्ल्ड मेडिटेशन डे के उपलक्ष्य में पोस्ट की थी। साथ ही उन्होंने बता दिया कि काफ़िर की बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन फोटो है। इसमें उनकी चोटें असली नहीं हैं। बता दें, काफ़िर वेब सीरीज़ 2019 में रिलीज़ हुई थी
दीया ने ज़रूर साफ़ कर दिया, पर शायद कुछ फैंस की नज़र इस नोट पर नहीं पड़ी और उन्होंने कमेंट करके दीया की खैरियत पूछी। एक यूज़र ने लिखा- वो तो ठीक है, लेकिन चेहरे को क्या हुआ। एक अन्य यूज़र ने पूछा- ज़ख़्मी कैसे हुईं? एक और फैन ने पूछा कि आपके चेहरे पर चोटें कैसे आयीं? कुछ फैंस ने इस बात पर ख़ुशी जतायी कि उन्होंने पोस्ट स्क्रिप्ट नोट में साफ़ कर दिया था कि चोटें असली नहीं हैं।
बता दें, दीया मिर्ज़ा ने इसी साल वैभव रेखी के साथ शादी की थी और वो प्रेग्नेंट हैं। दीया ने अपनी एक पोस्ट के ज़रिए साफ़ किया था कि उन्होंने शादी के वक़्त प्रेग्नेंसी की बात को क्यों छिपाया था। दरअसल, दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी तो एक यूज़र ने सवाल सवाल उठाया कि उन्होंने अपनी शादी में जब रूढ़िवादिता को तोड़ा तो फिर शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा क्यों नहीं की?
एक महिला शादी से पहले प्रेग्नेंट क्यों नहीं हो सकती? यूज़र के इस सवाल का दीया ने एक लम्बा-सा नोट लिखकर जवाब दिया था, जिसमें कहा था- हमने इसलिए शादी नहीं की, क्योंकि हमारा बच्चा होने वाला था। हम इसलिए शादी करना चाहते थे, क्योंकि हमें साथ रहना है। हमें शादी की तैयारियों के दौरान इस बात का पता चला कि हम बेबी का स्वागत करने वाले हैं। इसलिए यह शादी प्रेग्नेंसी की वजह से नहीं हुई है। हमने प्रेग्नेंसी का एलान तब तक नहीं किया, जब तक कि यह सुनिश्चित नहीं हो गया कि मेडिकली यह सुरक्षित है।