मिर्जापुर पुलिस लाइन में भर्ती के लिए छह माह के प्रशिक्षण के बाद 88 आरक्षियों में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले कौशांबी के सम्राट मौर्या को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सिराथू तहसील के औरेनी निवासी रामलखन मौर्य के बेटे सम्राट का सेलेक्शन यूपी पुलिस में हुआ था। इसके तहत तीन नवंबर 2020 को प्रशिक्षण के लिए मिर्जापुर भेजा गया। छह माह की ट्रेनिग पूरी होने के बाद शुक्रवार को मिर्जापुर पुलिस लाइन में 88 रिक्रूटों के बीच अंत: कक्षीय व बाह्य विषयों में सम्राट को सर्वोत्तम स्थान मिला। इस पर एसपी ने उन्हें सम्मानित किया। घर पहुंचने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल रहा। सम्राट ने बताया कि उसने अपनी नानी के घर बरमतपुर में रहते हुए पढ़ाई पूरी की है। इसमें उनके मामा राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने तैयारी में पूरी मदद की है। मिले मेडल को सम्राट ने नानी को समर्पित किया है।