मिर्जापुर: सम्यक पार्टी ने मनाई बिरसा मुंडा की जन्म जंयती

यूपी के जिला मिर्जापुर में सम्यक पार्टी के छानवे विधानसभा के प्रत्याशी गोपीनाथ कोल के नेतृत्व में कल पवांरीकलॉ में आदिवासी समाज के मसीहा, महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जन्म जंयती मनाई गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सम्यक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेन्द्र प्रसाद शाक्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा, बिशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामनरायण मौर्य, गोपाल दास गुप्ता,स्वामी मंगलानंद महाराज, रामसखा विश्वकर्मा रहे। तपेन्द्र प्रसाद ने बिरसा मुंडा जी मूर्ति पर पुष्ष अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

आदिवासी गौरब दिवस के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये, सम्यक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेन्द्र प्रसाद शाक्य ने बिरसा मुंडा के आदर्श विचारों और उनके क्रांतिकारी व्यक्तत्व पर प्रकाश डालते हुये विस्तार से बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवप्रसाद विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में उपस्तिथ सभी कार्यकर्त्ताओं से विधानसभा छानवे प्रत्याशी गोपीनाथ कोल के साथ कदम से कदम मिलाकर चुनाव में प्रचार प्रसार से लेकर उनके साथ तन, मन, धन से जुट जाने की अपील की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रामनरायण मौर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल दास गुप्ता, प्रदेश महासचिव संगठन स्वामी मंगलानंद जी महाराज, छानवे विधानसभा प्रत्याशी गोपीनाथ कोल, कोरांव विधानसभा प्रत्याशी सियाराम जयसल, जयनारायण कोल पूर्व अध्यापक, संगम लाल कोल जी, सूरज लाल, तेजबली कोल, सम्राट हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अवधेश कुमार, मीमान्शा दर्शन के सीएमडी एवं जिलाध्यक्ष मिर्जापुर राहुल सोनी ने भी बिरसा मुंडा को याद करते हुये अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर छानवे विधानसभा अध्यक्ष बुध्दिमान धरकार पूर्व प्रधान, मीडिया प्रभारी रामबीर सिंह, जिलाध्यक्ष छात्र सभा बदायूॅ लवकुश मौर्य, अतुल यादव, लक्ष्मण कोल, श्यामपति कोल बीडीसी, अदालत कोल जी सहित बडी संख्या में आदिवासी समाज के भाइयों-बहिनो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन के. पी. शाक्य एवं अध्यक्षता स्वामी मंगला नंद जी महाराज ने की तथा इस कार्यक्रम के सफल व्यवस्थापक अदालत प्रसाद कोल रहें।