माइक पोम्पियो ने स्वीकार नहीं की ट्रंप की हार! कहा- दूसरे कार्यकाल के लिए करेंगे सत्ता हस्तांतरण

अमरीका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव ( US Presidential Election Result 2020 ) संपन्न हो चुका है और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन फिर भी सत्ता का संघर्ष जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

अब ट्रंप सरकार में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ( Mike Pompeo ) ने भी बड़ा बयान देते हुए जो बिडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा।

इस बयान के साथ ही पोम्पियो ने यह संकेत दे दिया कि उन्होंने जो बिडेन की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार को स्वीकार नहीं की है।

माइक पोम्पियो ने कहा कि हम तैयार हैं और पूरी दुनिया देख रही है कि यहां (अमरीका) क्या हो रहा है। हम हर एक वोट की गिनती करने वाले हैं और फिर ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा।

बता दें कि कि विदेश मंत्रालय के मुख्यालय ‘फॉगी बॉटम’ में पत्रकारों ने पोम्पियो से सवाल पूछा कि क्या उनका विभाग जो बिडेन को सत्ता हस्तांतरण करने की तैयारी कर रहा है? अगर हां तो इसमें देरी क्यों हो रही है या फिर शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण नहीं किया जाएगा?

मालूम हो कि अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन को विजय घोषित किया जा चुका है, लेकिन राष्ट्रप डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान में धांधली करने का आरोप लगाते हुए इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया। चुनावी नतीजों के मुताबिक, बिडेन को 290 इलेक्टोरल वोट, जबकि ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों के समर्थन की जरूरत होती है।