सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में MI ने 14 रन से जीत दर्ज की

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में MI ने 14 रन से जीत दर्ज की। मुंबई के कैमरून ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी। ऐडन मार्करम ने दो फ्लाइंग कैच पकड़े। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर को अपना पहला IPL विकेट मिला। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मार्को यानसेन पावरप्ले में बॉलिंग कर रहे थे। चौथे ओवर में ईशान किशन ने सामने की ओर शॉट खेला। बॉल सीधे रोहित के घुटने पर लग गई, जो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। बॉल कप्तान के पैड के ठीक ऊपर लगी। हालांकि रोहित को चोट नहीं आई।
मैच में 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले मार्को यानसेन ने 12वें ओवर में शानदार फील्डिंग भी की। 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर कैमरून ग्रीन ने सिक्स मारने के लिए शॉट लगाया। बॉउंड्री पर खड़े मार्को यानसेन ने पूरी तरह स्ट्रेच करते बॉउंड्री के अंदर से बॉल को बाहर धकेल दिया और टीम के लिए 5 रन बचाए।
मुंबई इंडियंस के युवा मीडियम पेसर अर्जुन तेंदुलकर को अपना पहला IPL विकेट मिला। मैच के आखिरी ओवर में हैदराबाद को 6 बॉल पर 20 रनों की दरकार थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को गेंद थमाई। अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन दिए और पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। भुवनेश्वर कवर पोजीशन पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे
12वें ओवर में ऐडन मार्करम ने ईशान किशन का फ्लाइंग कैच पकड़ा। 12वें ओवर में यानसेन की पहली बॉल पर किशन ने मिड ऑफ पर शॉट खेला। मार्करम दौड़ते हुए आए और उन्होंने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। इसके बाद 12वें ओवर की पांचवी बॉल पर मार्करम ने फिर डाइविंग कैच पकड़ कर सूर्यकुमार यादव को चलता किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 16 बॉल में 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने पीयूष चावला के सामने 14वें ओवर में 20 रन बनाए। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर क्लासेन टिम डेविड को कैच थमा बैठे और चावला ने उनका विकेट लिया।
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर लापरवाही के कारण आउट हो गए। जेसन बेहरनडॉर्फ की यॉर्कर पर वॉशिंगटन ने शॉट खेला। आसानी से एक रन लिया जा सकता था। लेकिन सुंदर ने धीमे दौड़ते हुए सिंगल लिया और रनआउट हो गए।