ऋषभ से पंगा लेना लिटन दास को पड़ा भारी, मुझे क्यों मार रहे हो ?

ऋषभ पंत मैदान पर हों तो खेल के अलावा भी कुछ ना कुछ दिलचस्प होता रहता है. भारत के इस लाडले क्रिकेटर की चुहलबाजी से सब परिचित हैं. लेकिन भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों से चुहलबाजी के लिए नहीं, बल्कि विरोधी विकेटकीपर लिटन दास के पंगा लेने की वजह से चर्चा में हैं. लिटन दास ने ऋषभ पंत के रन दौड़ने पर आपत्ति जताई तो भारतीय बैटर ने अपने जवाब से बांग्ला कीपर की बोलती बंद कर दी. आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.

ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच मैच के 16वें ओवर में बहस हो गई. दरअसल, इस ओवर में जब ऋषभ पंत रन दौड़ रहे थे, तब बांग्लादेश के फील्डर का थ्रो उनके पैर पर लगा. पंत ने रन ले लिया, जो बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास को पसंद नहीं आया. वे पंत से जा भिड़े. इन दोनों की बातचीत कैमरे में कैद हो गई.

लिटन दास भारतीय बैटर से कुछ कहते हैं. इस पर ऋषभ पंत कहते हैं कि उसे भी तो देखो. वो कहां मा रहा है. लिटन दास कहते हैं- पैर पर लगा है ना, वो मारेगा ही ना. इस पर पंत जवाब देते हैं कि मार ले फिर. मैं भी दो (रन) भागूंगा.

ऋषभ पंत 633 दिन बाद पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में 52 गेंद पर 39 रन की बेहतरीन पारी खेली. पंत ने यह पारी तब खेली जब भारत 34 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था. अपनी चिरपरिचित शैली में खेल रहे पंत बाहर निकलती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. उन्हें हसन महमूद ने अपना चौथा शिकार बनाया. हसन महमूद ने ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को आउट किया.

Leave a Comment