लखनऊ में घूमी बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा

दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स इस समय यूपी में हैं। बुधवार सुबह उन्होंने सबसे पहले सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद यहां से छितवापुर पुलिस चौकी पहुंची। यहां पर उन्होंने यूपी पुलिस के काम को जाना। इसके बाद सीएचसी हुसैनगंज गईं, जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। फिर विधानसभा पहुंची। यहां पर लाइब्रेरी और गैलरी और सदन को देखा। मडिंला बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सह अध्यक्ष हैं।
मेलिंडा गेट्स ने कहा कि यूपी की जनसंख्या काफी अधिक है। इसके बाद कोरोना काल में जो काम हुआ। उससे दुनिया को सीखना चाहिए। यूपी ने जैसा काम किया है, वह एक बेहतर मॉडल है।
आज सुबह सबसे पहले मेडिंला सीएम योगी के आवास पर पहुंचीं। यहां करीब 45 मिनट तक सीएम से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने मेलिंडा गेट्स का स्वागत किया। उन्होंने पिछले दो दशकों में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किए गए कामों की सराहना की।
इसके बाद मेलिंडा अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली की छितवापुर पुलिस चौकी पहुंची। यहां पर उन्होंने यूपी पुलिस की पुलिसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
छितवापुर पुलिस चौकी से मडिंला यूपी विधानसभा पुहंचीं। यहां मेलिंडा गेट्स ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुलाकात की। इस दौरान मेलिंडा गेट्स को सुझाव दिया कि वह विधानसभा के सदस्यों को अपने कार्यक्रमों में भागीदारी करा सकती हैं। इसके बाद सतीश महाना ने उन्हें विधानसभा भवन को बारी-बारी से दिखाया। सबसे पहले उन्हें लाइब्रेरी दिखाई। फिर उन्हें विधानसभा की विधानसभा के गलियारों में घुमाया। यहां पर लगे चित्रों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विधानसभा हाल को दिखाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत की आजादी के अमृत वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करेगा। यह पूरी दुनिया की सुख, समृद्धि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। 40 साल से मासूम बच्चों के असमय मौत का कारण बन रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर 95% तक काबू किया गया है। इसके साथ-साथ चिकनगुनिया, कालाजार जैसे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमें फाउंडेशन ने सहयोग किया है। इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है। परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किए जाते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में यूपी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। इस कार्य में भी हमें बीएमजीएफ का सहयोग मिला है। यूपी में मातृ और शिशु मृत्यु दर में बड़ी गिरावट आई है। वहीं, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश मे बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष जैसे अभियान के माध्यम से टीकाकरण के लिए मिशन मोड में प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश में हर नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। हमारे पास दक्ष नर्सिंग/पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। इस संबंध में प्रदेश में मिशन निरामयाः अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जो नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग और कौशल विकास का अच्छा मॉडल बना है। योग्य, और कुशल, प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउंडेशन हमें सहयोग कर सकता है।