मोदी से मुलाकात ने रिवाबा की लाइफ बदली, एक फोन से मिला टिकट

गुजरात के सौराष्ट्र में आने वाले जामनगर को छोटी काशी और सौभाग्य नगर भी कहा जाता है। यहां के बाल हनुमान मंदिर में 1964 से 24 घंटे रामधुन चल रही है। मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इन दिनों जामनगर इलेक्शन की वजह से चर्चा में है। BJP ने यहां से टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार बनाया है।
कभी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी के लिए दिल्ली गईं रिवाबा 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थीं। उसके बाद ही उन्होंने BJP जॉइन करने का मन बना लिया था। हालांकि वे पहले पसोपेश में थीं कि सांसद का चुनाव लड़ें या विधायक का।
एक दिन रिवाबा के पास गुजरात BJP के चीफ सीआर पाटिल का फोन आया। वे बोले- मोदी जी और अमित शाह जी आपको कैंडिडेट के तौर पर देखना चाहते हैं। आप तैयारी में लग जाइए।
रिवाबा ने सबसे पहले यह बात अपने पति रविंद्र जडेजा को बताई और चुनाव लड़ने का मन बना लिया। अब वे प्रचार के लिए मैदान में हैं। सुबह 8 बजे निकल जाती हैं, लेकिन घर लौटने का कोई ठिकाना नहीं होता।
रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन नैना जडेजा कांग्रेस में हैं। वे भी जामनगर नॉर्थ से टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने बिपेंद्र सिंह जडेजा को टिकट दिया है। अब नैना बिपेंद्र सिंह के लिए प्रचार कर रही हैं। हमने रिवाबा और नैना से बातचीत की। साथ ही जामनगर सीट का गणित भी समझा।