भाजपा का साथ देने की बयान बाजी से बढ़ सकती है मायावती की मुश्किलें ,जानें क्यों

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर चले शह-मात के खेल में समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के बागियों को शह क्या दी, बिफरीं मायावती ने खुद के लिए मुश्किलों भरी राह अपना ली है। विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने की सौगंध के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो नरम रुख बसपा मुखिया ने दिखाया है, उसके हानिकारक परिणाम आंके जा रहे हैं और अब तक उनके साथ कड़ा मुस्लिम मतों का एक वर्ग उनसे बिदक सकता है। यही नहीं, भाजपा के जो असतुष्ट अपने लिए बसपा में संभावनाएं देख रहे थे, वह भी दूरी बना लेंगें। एसी स्थिति में मायावती के लिए अपना कुनबा बढ़ाना तो दूर, सिमटते जा रहे साम्राज्य को संभालने की भी चुनौती होगी।

अब तक तो विरोधी ही मायावती पर भाजपा से साठ-गांठ का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने खुद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार करते हुए उन्हें सबक सिखाने के लिए भाजपा का साथ देने तक का एलान कर दिया। इससे सूबे का सियासी माहौल एकदम से गरमा गया है। हालात इशारा कर रहे हैं कि इंतकाम की ये कहानी अगले डेढ़ बरस यानी विधानसभा चुनाव तक चलती रहेगी। फिलहाल तो नुकसान नीले खेमे में ही नजर आ रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुस्लिम उसके साथ जाता रहा है, जो भाजपा को हराने की स्थिति में हो। मुस्लिम मतों को लुभाने के लिए खुद को उनका सच्चा हितैषी बताते हुए मायावती भी पूर्व में न केवल उन्हें ज्यादा टिकट देती रहीं, बल्कि भाजपा से साठ-गांठ के आरोपों को भी सिरे से खारिज करती रहीं। लेकिन, अब वे सीधे तौर पर मुस्लिम समाज के निशाने पर होंगी। बसपा से बगावत करने वाले विधायक असलम अली कहते हैं कि हम लोग तो भाजपा के खिलाफ ही लड़कर आए हैं, लेकिन अब पार्टी ही भाजपा के साथ जा रही है।
गौर करने की बात यह भी है कि सत्ताधारी भाजपा से असंतुष्ट नेताओं का रुख भी अब बसपा के बजाए सपा व अन्य पार्टियों की तरफ होगा। चूंकि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को अभी सूबे में पैर जमाने के लिए खुद ही बहुत मेहनत करनी है, इसलिए असंतुष्टों की पहली पसंद सपा ही बनती दिख रही है। जिन सीटों पर भाजपा के विधायक हैं और वहां पिछले चुनाव में बसपा दूसरे स्थान पर रही है, वहां से चुनाव लड़ने वाले खास तौर से सपा का दामन थामने को तैयार दिख रहे हैं।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का भी मानना है कि अगला विधानसभा चुनाव तो हमें सपा के खिलाफ ही लड़ना है। बसपा तो कहीं की नहीं रहेगी। कभी मायावती के करीबी रहे बसपा के बागियों का दावा है कि बसपाई कुनबे के कई और विधायक व नेता भी पार्टी को छोड़ने को तैयार हैं। बस, विधानसभा चुनाव और थोड़ा नजदीक आ जाएं। गिनती के केवल वही विधायक बसपा के साथ रहेंगे, जिनके विधानसभा क्षेत्र में दलित वोटर बड़ा फैक्टर हैं। हालांकि, दलित वोटों में भाजपा अपनी नीतियों से सेंधमारी करती जा रही है और भीम आर्मी भी दलित युवाओं को आकर्षित कर रही है, जिससे दलित बहुल सीटों पर भी बसपा की पकड़ लगातार कमजोर होती दिख रही है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ