फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में शिवबरन को मायावती ने दी टिकट, मिल्कीपुर से रामगोपाल हैं प्रत्याशी

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रही बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सहसों के लाला बाजार में पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर शिवबरन पासी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। शिवबरन को पार्टी प्रमुख मायावती का खास भरोसेमंद माना जाता है।

वर्ष 1995 से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े शिवबरन पासी का यह पहला चुनाव है, जबकि उन्हें फूलपुर से लेकर प्रयागराज की कार्यकारिणी तक कई अहम पदों पर जिम्मेदारी मिल चुकी है।

वहीं बीते दिन मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में बसपा ने अपना पत्ता खोल दिया था। मिल्कीपुर सीट से वरिष्ठ नेता रामगोपाल कोरी प्रत्याशी घोषित किया था। रामगोपाल कोरी ने 2017 में भी इसी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। करीब 47 हजार मत प्राप्त कर वह तीसरे स्थान पर थे। पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें पुन: चुनाव मैदान में उतारा है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ उन्होंने पार्टी की मुखिया से भेंट भी की। वर्तमान में वह सेक्टर प्रभारी हैं। वह बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पदाधिकारी रह चुके हैं। मिल्कीपुर क्षेत्र में रामगोपाल की गिनती पार्टी कैडर के प्रतिबद्ध व दिग्गज नेताओं में होती है।