मयंक यादव ने की चीफ सेलेक्टर के रिकॉर्ड की बराबरी, मेडन से करियर की शुरुआत ?

मयंक यादव ने मैदान पर उतरते ही वैसा ही धमाका किया, जैसी भारतीय किकेटफैंस को उम्मीद रही होगी. स्पीड के सौदागर मयंक यादव ने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला ही ओवर मेडन फेंका. इसके साथ ही मयंक ने उन्हें चुनने वाले चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. आगरकर भारत के पहले ऐसे बॉलर रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला ही ओवर मेडन फेंका था. मयंक यादव और अजित आगरकर के अलावा सिर्फ एक भारतीय ही ऐसा है, जो यह कमाल कर सका है. आइए जानते हैं कि वह तीसरा बॉलर कौन है. यह भी जानते हैं कि मयंक यादव ने अपने पहले टी20 मैच में कैसा प्रदर्शन किया.

मयंक यादव ने रविवार, 6 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. यह मैच ग्वालियर में खेला गया. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और बांग्लादेश की पूरी टीम को 127 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद महज 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए सबसे अधिक रन हार्दिक पंड्या (16 गेंद में 39 नाबाद) ने बनाए. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती 3-3 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.

प्लेइंग इलेवन में मयंक यादव का नाम देखने के बाद क्रिकेट फैंस को उम्मीद रही होगी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें नई गेंद से मौका देंगे. सूर्या ने ऐसा नहीं किया. पहले चार ओवर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने किए. पांचवां ओवर मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने फेंका. इसके बाद मयंक यादव को गेंद मिली.

लाख कोशिश कर भी नहीं बना पाए रन तौहीद

मयंक यादव ने अपने पहले ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश को एक रन भी नहीं बनाने दिया. तौहीद हृदय की लाख कोशिश के बावजूद भी इस ओवर में एक भी ओवर नहीं बना. इसके साथ ही मयंक यादव भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने पहले टी20 मैच का पहला ओवर मेडन फेंका है. अजित आगरकर ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने दो साल पहले आगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब इस लिस्ट में मयंक का नाम भी जुड़ गया है.

महमूदुल्लाह को बनाया पहला शिकार

मयंक ने इसके बाद अपने दूसरे ओवर में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बार बांग्लादेश के सबसे अनुभव बैटर्स में से एक महमूदुल्लाह को चलता किया. 38 साल के महमुदुल्लाह ने मयंक की गेंद पर आगे निकलकर शॉट खेला. चतुर मयंक ने गेंद की लेंथ छोटी कर दी. गेंद महमूदुल्लाह की रीच से दूर हो गई और वे आसान सा कैच देकर मयंक के पहले शिकार बने.

तीसरे ओवर में दे बैठे 15 रन

मयंक यादव का तीसरा ओवर बहुत अच्छा नहीं रहा. इस ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का दे दिया. इस ओवर में कुल 15 रन बने. इस तरह मयंक ने बांग्लादेश की पारी में सबसे महंगे ओवर फेंकने के मामले में वरुण चक्रवर्ती की बराबरी कर ली. वरुण ने भी अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए थे. मयंक यादव ने अपने चौथे ओवर में 3 रन दिए. मैच में उनका ओवरऑल बॉलिंग एनालिसिस 4-1-21-1 रहा.