लखनऊ में चारबाग स्थित मवैया रेलवे अंडरपास 29 दिसंबर 2023 से दो महीने (एक माह आधा मार्ग और एक माह शेष आधा मार्ग) के लिए बंद रहेगा। इसके चलते आलमबाग और चारबाग से मवैया अंडरपास होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास के नीचे क्षतिग्रस्त आरसीसी सड़कों को सही करने का काम चलेगा। यह जानकारी डीसीपी यातायात हृदेश कुमार ने दी।
कानपुर रोड एवं अवध चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से दाहिने अथवा आलमबाग चौराहे से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहा, कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से बाएं केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से होकर जा सकेगा।
28 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक चारबाग की तरफ से कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाला यातायात मवैया ओवर ब्रिज के नीचे से नहीं जा सकेगा।
यह यातायात चारबाग गुप्ता तिराहा, रविन्द्रालय तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से दाहिने मुड़कर केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से होकर जाएगा।