145-150 की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं मावी; पिता बोले- उसके रग-रग में क्रिकेट

शिवम मावी…भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ नाम। 24 साल के इस यंग फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। शिवम को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है।

ये वही शिवम मावी है, जिसे दिल्ली की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। बाद में उसने UP से खेलकर मुकाम हासिल किया। क्रिकेट के प्रति जुनून उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। बचपन शिवम में क्रिकेट का जुनून ऐसा था कि रात में सोते-सोते भी ताली बजाकर चिल्लाने लगता था जैसे उसने कोई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हो।

शिवम के कोच फूलचंद शर्मा ने उनके एग्रेशन को देखकर ही उसे तेज गेंदबाजी की सलाह दी। शिवम के पिता पंकज मावी नोएडा आथॉरिटी में कॉन्ट्रैक्टर हैं और मेरठ के रहने वाले हैं।