बदायूं: बदायूं जिला अपने आप में खास है यहां का इतिहास प्राचीन और मध्यकालीन भारत की याद संजोय हुए है. अब आज के भारत में जिले में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है . जिले की ही निवासी वरिष्ठ समाजसेवी नेत्रपाल कुशवाहा ने बताया की वे अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर एक अभियान में लगे हुए हैं. नेत्रपाल कुशवाहा जिले के चार मुख्य चौराहों का कायाकल्प करवा कर वहां बौद्ध और मौर्य विरासत से संबंधित प्रतिमा लगवा रहे हैं. इस कार्य में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इन प्रमुख जगहों में सम्राट अशोक महान चौराहा बिल्सी, सम्राट अशोक महान परिवर्तन चौक ARTO दफ्तर बदायूं, सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य प्रेरणा चौक लालपुर बदायूं और तथागत बुद्ध पंचशील द्वार माझिया बदायूं हैं.