मऊ। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जनपद मऊ के पत्रकारो की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप मे एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव व प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। तथा जनपद मऊ में एसोसिएशन की गतिविधि व अग्रेतर कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से विजय कुमार यादव को जिला अध्यक्ष तथा साथ ही जिला उपाध्यक्ष चंद्रमौली पांडे, जिला महामंत्री उमेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजीव उपाध्याय, जिला सचिव बृजेश मिश्रा, सहायक जिला सचिव रूदल यादव, जिला संगठन मंत्री राम आशीष प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रजीत यादव, विधिक सलाहकार राजेश कुमार पांडे, शैलेन्द्र राय तथा मऊ जनपद के संरक्षक पी. के.सिंह पालीवाल को मनोनित किया गया। इस अवसर पर अखिलानंद यादव, चन्दन, राजकुमार, बिलाल अहमद, आशीष गुप्ता तथा सुनील कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।