मथुरा:राज्य मुख्यालय  सूचना विभाग की नौकरशाही की तानाशाही के कारण पत्रकारों में आक्रोश-कुशवाहा

(द दस्तक 24 न्यूज़), 15 अगस्त 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट  एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गिरीश चंद्र कुशवाहा ने सिद्धार्थ होटल मथुरा में संगठन से जुड़े पदाधिकारी से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा सूचना विभाग की नौकरशाही मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार के बीच में मतभेद पैदा कर पत्रकारों की उपेक्षा कर रही है जिस के कारण प्रदेश सरकार को नेस्तनाबूद करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा  का मथुरा आगमन पर एस़ोसिएशंन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रेस प्रवक्ता बी एस शर्मा एवं लोकेंद्र गौतम सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा अमित गौतम जिला संवाददाता सहानुभूति समाचार पत्र मथुरा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

 श्री कुशवाहा ने प्रिंट एन्ड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 26वाँ प्रांतीय अधिवेशन मथुरा में आयोजित किए जाने पर पदाधिकारी से चर्चा की तत्पचास कुशवाहा ने कहा। यदि प्रदेश सरकार के मुखिया ने उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए संगठन की मांगों को स्वीकार नहीं किया तो उत्तर प्रदेश के मुख्यालय पर सूचना विभाग के तथा कथित अधिकारियों द्वारा एवं उनकी तानाशाही रवैया के कारण मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार के बीच में पत्रकारों को आपस में लड़ा कर डिवाइड आप रूल अपने की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा यदि सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार यदि लड़खड़ाती है तो इसके जिम्मेदार यही आपसारान होंगे। उपरोक्त अवसर पर मथुरा जिला कार्यकारिणी को नई सिरे से मजबूत तरीके से खड़ा करने के लिए जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है।